*
खरसिया सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार जयप्रकाश ने समस्त ग्राम पंचायत एवं मतदाता ओ से किया अपील समस्त प्रदेशवासियों सम्माननीय गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं से विनम्र निवेदन करता हूं कि हम सब मिलकर अपने अपने ग्राम पंचायतों को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने के लिए क्यों न हम यह प्रयास करें-
१ ग्राम पंचायत का सरपंच निर्विरोध निर्वाचित की जाए जिससे चुनाव में अनावश्यक व्यय को रोका जाए ।
२ निर्विरोध निर्वाचित सरपंच होने से ग्राम पंचायत को राज्य शासन द्वारा विकास कार्यो के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाती है, जिससे विकास की गंगा अविरल बहने लगती है ।
३ निर्विरोध सरपंच होने से ग्राम पंचायत को राज्य शासन से पुरस्कार स्वरूप एक निश्चित राशि प्रदान करती है, जिसे विकास कार्यो में व्यय किया जाता है ।
४ निर्विरोध निर्वाचित होने वाले ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा मिलता है । आदर्श ग्राम पंचायत को शासन सीधे मॉनिटर करती है अर्थात उनके जरूरतों को विशेष ध्यान दिया जाता है ।
अत: आप समस्त ग्राम पंचायत वासियों से निवेदन करता हूं कि सरपंच पद को निर्विरोध चुनकर प्रदेश स्तर पर ग्राम पंचायतों को एक नया पहचान दिलाएं और ग्राम पंचायत को विकास की मुख्य धारा में लाएं, जिससे आने वाली पीढी इससे प्रेरित होकर नया आयाम स्थापित करते रहें ।
बात आज की नहीं, कल की है।।
ये निर्णय भविष्य उज्जवल की है ।।
मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाएं।