स्व. अरथ बाई जायसवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सांसद कमलेश जांगड़े
खरसिया | हेमलाल जायसवाल के माता स्व. अरथ बाई जायसवाल जिसका उम्र 95 वर्ष का थी जिसका दशकर्म एवं चंदनपान दिनांक 24 जनवरी दिन शुक्रवार को हुआ जिसमें जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े उनके निवास स्थान मसनिया खुर्द पहुंच कर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए|