Tuesday, December 16, 2025

द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ने खबर सेनानी को बाटे गर्म जैकेट

Must Read

द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ने खबर सेनानी को बाटे गर्म जैकेट

 

खरसिया समाज सेवा में अग्रसर द एसोसिएशन ऑफ़ वी क्लब ने बताया कि आज 5 दिसंबर को सुबह 6:30 वी क्लब समाज सेवा और जन सेवा में हमेशा अग्रसर रहता है समय-समय पर जन सेवा करते रहते हैं कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है जिससे हमारे नगर के खबर सेनानी वितरक को गरम जैकेट दिया गया जिससे सुबह अखबार बांटने में ज्यादा ठंडा ना लगे साथ ही साथ खबर सेनानी को चाय और बिस्किट देकर इस ठंड में उनका उत्साह वर्धन किया अखबार वितरकों का उत्साह वर्धन में उपस्थित अध्यक्ष वी ललिता अग्रवाल, सचिव वी अनिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वी सुधा अग्रवाल, वी अंजू गवेल, वी रीता फोटवानी, वी बीना रॉय, वी सपना स्वीटी, वी शैल गवेल और वी रेखा गर्ग के हाथों गर्म जैकेट और चाय बिस्कुट स्टेशन मे खबर सेनानियों को किया गया।

Latest News

सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील क्षेत्र में जमीन घोटाले का बड़ा मामला 

ब्रेकिंग सक्ती सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील क्षेत्र में जमीन घोटाले का बड़ा मामला   सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शासकीय जमीन (...

More Articles Like This