Wednesday, December 10, 2025

पी एम आवास को पूर्ण कराने गांव गांव जा रहे जनपद पंचायत के अधिकारी

Must Read

 

खरसिया | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2024 -25 में स्वीकृत आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने आवासों के निर्माण में गति के लिए विकास खंड स्तर अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी लगाया गया हैं जिसमें ग्राम पंचायत बरगढ़ एवं ठुसेकेला में ए डी ई ओ भागीरथी नायक पहुंच कर वहां हितग्राहियों को परेशानियां आ रहे समस्याओं निराकरण कराते हुए ग्राम पंचायत ठुसेकेला में हितग्राही चंद्र कुमार सारथी का दुर्घटना होने पर बेड रेस्ट है जिससे बैंक जाने में असमर्थ हैं उस कारण आवास कार्य रूक गया था जिसका दूसरा किस्त 60000 राशि जमा होने से भी आवास निर्माण में पूर्ण करने में दिक्कत हो रहा था जिससे जनपद पंचायत खरसिया से ड्यूटीरत ए डी ई ओ भागीरथी नायक ने तत्काल यूनियन बैंक खरसिया के मैनेजर से बात कर बैंक से एक कर्मचारी भेज कर उनके घर और वेरिफाई कर उनके पत्नी को दूसरा किस्त 60000 देने का निर्देश दिया जिससे हितग्राही को तत्काल पैसा दिलाने में सहायता कराया गया जिसमें अनुराधा वानी तकनीकी सहायक मनरेगा एवं वहां के रोजगार सहायक नंदलाल बंजारे द्वारा सहायता किया गया दूसरा किस्त मिलने से आवास पूर्ण करने में हितग्राही को आसन होगा

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This