आरक्षक शनि जोशी का हुआ प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नति….
करन अजगल्ले 9399403417
सक्ती। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा जारी योग्यता सूची में शामिल सक्ती जिले के आरक्षकों का प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नत किए जाने पर अंकिता शर्मा (IPS) पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा पदोन्नति पाए जाने वाले जवानों के वर्दी में फ़ित्ती लगाकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बता दें इस पदोन्नति सूची में आरक्षक शनि जोशी का भी नाम है जिनका छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती सन 2007 में हुआ था जहां उनका पहला पोस्टिंग राजनांदगांव जिला हुआ था जहां वे 8 वर्षों तक अपनी सेवाएं दिए तत्पश्चात उनका स्थानांतरण 2015 में जांजगीर चांपा जिला हु जो वर्तमान में सक्ती जिला के बनने के बाद वे वर्तमान में सक्ती के पुलिस रक्षित केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे बता दे श्री जोशी अविभाजित जांजगीर चांपा और सक्ती जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे चुके है। शनि जोशी की एक पुलिस होने के साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में भी एक अलग छबि है जहां उनके प्रधान आरक्षक बनने पर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, हर जगह से उनको बधाईयां और शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।
*राहुल रेस्क्यू में भी रहा शनि का सराहनीय योगदान…..*
हमारे भारत देश के सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के नाम से जाने वाले राहुल रेस्क्यू जो कि लगभग 105 घंटे तक चला था जहां बोरवेल में गिरे एक बच्चे को सकुशल बरामद किया गया था उसमें भी शनि जोशी का सराहनीय योगदान रहा क्योंकि तत्कालीन समय में शनि मालखरौदा थाना में पदस्थ थे और डायल 112 में ड्यूटी कर रहे थे जहा बोर वेल में बच्चे गिरने की सूचना सबसे पहले डायल 112 को दिया गया था वहां सबसे पहले पहुंच कर आरक्षक शनि जोशी द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए मोर्चा संभाला था इस कार्य को लेकर उन्हें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविभाजित जांजगीर चांपा विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था।
वहीं आज प्रधान आरक्षक बनने पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि फरियादी जब अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास आता है तो हमसें अपनी समस्या के निराकरण व कार्यवाही की आशा-उम्मीद करता है उसे न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित एक्शन ले और उसे संतुष्ट कर भेंजे, जनता के हित में कार्य करें, सौपें गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।