Wednesday, May 14, 2025
spot_img

बर्रा कोल ब्लॉक सर्वे कार्य के दौरान ऊपरी परत में कोयला मिलने की संभावना क्षणिक

Must Read

बर्रा कोल ब्लॉक सर्वे कार्य के दौरान ऊपरी परत में कोयला मिलने की संभावना क्षणिक

खरसिया बर्रा कोल ब्लॉक सर्वे कार्य के दौरान ऊपरी परत में कोयला मिलने की संभावना क्षणिक है सर्वे कार्य करने आए हुए अधिकारी ने बताया कि बर्रा कोल ब्लॉक सर्वे कार्य के दौरान ऊपरी परत में कोयला मिलने की संभावना नहीं है विदित है कि बर्रा कोल ब्लॉक में सर्वे कार्य गत 2 वर्ष पूर्व सरकारी कंपनी एम ई सी एल के द्वारा किया गया था, जिसमें ऊपरी सतह में कोयले का अंश नहीं के बराबर पाया गया था। कोयला की परत केवल 1000-1500 फिट गहराई और वह भी कुछ सीमित क्षेत्र में पाई गई।थी इसमें खुली खदान के द्वारा खनन कार्य, बर्रा क्षेत्र में होने की संभावना काफी सीमित पाई गई हैं।
वर्तमान सर्वे कार्य में जो, बाल्को कंपनी द्वारा डेको और एम एम पी एल कंपनी के जरिए करवाया जा रहा है, इसमें 50 से 60 तक होल किए गए हैं। इसके नतीजे भी पहले के एम ई सी एल के सर्वे के नतीजे की पुष्टि करते हैं।कि इसमें भी ऊपरी सतह में कोयला मिलने की संभावना क्षीण बताई जा रही है। अतः बर्रा ब्लॉक में किसी तरह के विस्थापन या अधिग्रहण होने की संभावना नहीं होने की बात कही जा रही है ग्रामीण भ्रम में ना रहे निश्चित ही अपने क्षेत्र में कार्य कर अपनी जीवन शैली कार्य करते रहें सर्वे अधिकारियों का कहना कि ग्रामीण निश्चिंत रहें कोल ब्लॉक की विस्थापना अधिकरण होने की संभावना नहीं आपकी गांव आपका जमीन आपका ही रहेगा भ्रमित खबर को मन में ना रखें।

Latest News

खरसिया नगर मंडल के महामंत्री मनीष रावलानी एवं ज़ोंबी मंडल के महामंत्री दिनेश पटेल बने 

खरसिया नगर मंडल के महामंत्री मनीष रावलानी एवं ज़ोंबी मंडल के महामंत्री दिनेश पटेल बने   खरसिया भारतीय जनता...

More Articles Like This