कोटवार तहसील संघ नवपदस्थ तहसीलदार लोमस कुमार मिरी से सौजन्य भेंट मुलाकात किए
खरसिया | कोटवार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेत्तर सिंह चौहान के अगवाई में सौजन्य मुलाकात भेंट किए और नवपदस्थ तहसीलदार लोमस कुमार मिरी से कुछ कोटवारों का सात माह की मानदेय नहीं मिले हैं उसके संबंध में चर्चा करते हुए चुनाव ड्यूटी किए कोटवारों की भत्ता नहीं मिलने की जानकारी दिए एवं सचिव नन्द कुमार चौहान ने भी कोटवारों की अन्य समस्याओं से अवगत कराया , तहसीलदार साहब जी ने भालि भांति पूर्वक अवगत होते हुए कोटवार हित में जो भी मुझसे हो सकेगा वो सब करने का आश्वासन दिया ।
उपस्थित कोटवारों में सर्वश्री समारू राम चौहान , मोहिंदर चौहान, रामलाल चौहान ,,विद्या चौहान,,प्रेमसाय चौहान और भी अन्य कोटवार साथी गण उपस्थित रहे|