सावन के चौथे सोमवार को भक्तों ने डीजे गजे बाजे के साथ जल बेलपत्र किए अर्पित
बरगढ़ धाम में रात से श्रद्धालु लगी कतारे

खरसिया सावन के चौथे सोमवार को भक्तों ने डीजे गजे बाजे के साथ जल बेलपत्र किए अर्पित सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का विशेष माह होता है भगवान भोले को कई नाम से जाना जाता है भक्तों ने इस सावन माह भोलेनाथ को रिझाने के लिए सैकड़ो मील दूर पैदल यात्रा साइकिल यात्रा डीजे बाजे के साथ भोलेनाथ को रिझा रहे हैं इस सावन सोमवार को चंद्रपुर कोसमनारा, तुर्री, खरसिया, अडभार, शक्ति ,जांजगीर चांपा उड़ीसा बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र से भगवान सिद्धेश्वर नाथ को जल अर्पित करने आते हैं और अपनी मन्नत मांग कर जाते हैं सावन के चौथे सोमवार को सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं के कतारे लग गए भक्तों को भीड़ को देखते ही मनमोहक दृश्य हो गया था बरगढ़ धाम राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पूरी तरह जाम जिधर देखो भक्तोंको की लाइन सिद्धेश्वर नाथ की महिमा अपरंपार है हर श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है ।

