Friday, April 18, 2025
spot_img

सिंघीतराई में दो दिवसीय सतनाम पंथी गीत संगीत प्रवचन समारोह

Must Read

🍁 *ग्राम सिंघीतराई में दो दिवसीय सतनाम पंथी गीत संगीत प्रवचन समारोह का

आयोजन हुआ प्रारंभ*
****************************

*प्रथम दिवस चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक सम्माननीय रामकुमार यादव जी व सतनामी समाज रायगढ़ जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे जी की रही उपस्थिति*

सक्ती | ग्राम सिंघीतराई में दो दिवसीय सतनाम पंथी समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस मुख्य अतिथि माननीय रामकुमार यादव जी विधायक चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि राकेश नारायण बंजारे जी जिला प्रवक्ता प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन रायगढ़, सरपंच श्रीमती सोनिया दादु डनसेना जी, उपसरपंच श्रीमती राजकुमारी दिलावर जी एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा जैतखाम का पूजा अर्चना हुआ जिसमें माताओं-बहनों द्वारा आरती थाल सजाकर परम् पूज्य गुरूघासीदास बाबा की स्तुति की गई। संत पुनीराम टंडन जी के द्वारा जैतखाम पूजा अर्चन कराया गया। इसके पश्चात मंच पर अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सत्कार हुआ।
मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामकुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूघासीदास बाबाजी का संदेश सब मनुष्य को एकता के सूत्र में पिरोता है। मानव-मानव के बीच प्रेम व सद्भाव ही गुरू का संदेश है। गुरूघासीदास बाबाजी सहित संसार के सभी संतों ने आपस में मिलजुलकर रहने व एक दूसरे के सुख दुख में साथ निभाने का संदेश दिया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता रायगढ़ राकेश नारायण बंजारे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतनामी समाज शांति, सद्भाव व भाईचारे में विश्वास करता है जिसमें क्रोध, घृणा या बैरभाव का कोई स्थान नहीं। मनुष्य सहित सभी प्राणियों के लिए आपके हृदय में दयाभाव है तो समझिए आप गुरू बाबा के बताए मार्ग का ही अनुसरण कर रहे हैं।
महान संत परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की आराधना में सतनाम पंथी गीत संगीत प्रवचन कार्यक्रम शुरू हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में छोटे-छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुति रही जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में रुक्मणी भारद्वाज अध्यक्ष संघर्ष महिला ग्राम संगठन सिंघीतराई, तोरन कुमार लक्ष्मी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लाक खरसिया, बलदेव प्रसाद टंडन (अध्यक्ष सतनामी समाज ग्राम सिंघीतराई), चितानंद दिलावर (सतनामी समाज कोषाध्यक्ष), बलराम भारद्वाज (प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज उपाध्यक्ष एवं विद्युत ठेकेदार), किशोर दिलावर (सतनामी समाज मिडिया प्रभारी), भरतलाल भारद्वाज (सतनामी समाज सचिव एवं जीवन बीमा), मोहन धिरहे (सह.सचिव सतनामी समाज), कमलेश भारद्वाज (मिडिया प्रभारी), किरण कुमार टंडन (मिडिया प्रभारी सतनामी समाज), रामदेव जानवर, अलेख राम धिरहे, जवाहर वारे, मोहन धिरहे, दिनेश भारद्वाज जी, धन कुमार भारद्वाज (डी.बी.पावर रेलवे कर्मचारी), मनोज कुमार भारद्वाज, घासी राम भारद्वाज, लकेश्वर भारद्वाज, श्रवण धिरहे, सूरज कुमार भारद्वाज, छतराम जाटवर, हरिशंकर, कामेश्वर भारद्वाज, सीताराम टंडन, जगदीश टंडन, अमृत लाल जांगड़े, कमलेश वारे, डॉ पीताम्बर वारे, सुकलाल खुले, विजय वारे, चूडू राम वारे, सोमनाथ भारद्वाज, कामेश्वर भारद्वाज, अजय भारद्वाज (शिक्षक), सेतकुमार भारद्वाज, विनोद कुमार भारद्वाज, हरिशंकर दिलावर, राकेश दिलावर, सुरत लाल भारद्वाज, मोतीलाल भारद्वाज, मिथलेश भारद्वाज, समीर भारद्वाज, कामेश्वर भारद्वाज, अगम दास टंडन, गोलू भारद्वाज, सुखराम खुले, रामलाल भास्कर, मानसाय वारे, कैलाश धिरहे, वासुदेव दिलावर, उमाशंकर दिलावर (लोककला मंच), नेहरू दिलावर, लक्ष्मी भारद्वाज, सहनी भारद्वाज, श्रीमती राजकुमारी दिलावर (उपसरपंच), सीता खुंटे (पंच), रजनी भारद्वाज (पंच), केवरा बाई टंडन (पंच), लकेश्वरी धिरहे (मितानिन), सुनीता टंडन (सक्रिय महिला), नानीबाई टंडन, सीता टंडन, मुन्नी जांगड़े, ताजनी धिरहे, मधु भारद्वाज, गीता भारद्वाज, लक्ष्मीन भारद्वाज, रजनी भारद्वाज, गेंद बाई वारे, केकती वारे, मेम बाई खुंटे, पुष्पा देवी जांगड़े, बहन कु.उर्मिला टंडन, सुनीता टंडन, खीर कला भारद्वाज, रूप कुंवर धिरहे, ललिता भारद्वाज, संतोषी भारद्वाज, बहन उषा जाटवर, श्याम बाई वारे, मालती बाई, सुकवारा जाटवर, सुजाता धिरहे, चंदा बाई भारद्वाज, बहन कु.सोनिया, पुष्पा देवी भारद्वाज, मोमिन दिलावर, गणेशी भारद्वाज, उर्मिला टंडन, संजना वारे, लंकेश्वरी धिरहे, उषा भारद्वाज, हेम बाई भारद्वाज, सरिता भारद्वाज, फुलबाई भारद्वाज, फुलबाई दिलावर, सविता भारद्वाज, सोनाई बाई भारद्वाज, मानमती भारद्वाज, फुलटोरी धिरहे, ज्योति दिलावर, श्रीमती हीना जाटवर, श्रीमती हेमा टंडन एवं समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
रात्रिकालीन कार्यक्रम में दिनेश खंडेलवाल लोककला मंच महुवापाली खरसिया, शशिभूषण परमुड़ा रायगढ़ लोककला मंच, दिनेश भारद्वाज लोककला मंच सिंघीतराई एवं परम पूज्य संत पुनीराम टंडन जी का सतनाम भजन प्रस्तुति हुआ।
कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Latest News

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना ...

More Articles Like This