Wednesday, December 10, 2025

*मालखरौदा क्रिकेट लीग का हुआ समापन, हिमालय बुल्स ने मारी बाजी…..*

Must Read

*मालखरौदा क्रिकेट लीग का हुआ समापन, हिमालय बुल्स ने मारी बाजी…..*

मालखरौदा। सक्ती जिले के अनुविभाग मालखरौदा के दशहरा मैदान में 5 जून 2024 से प्रारंभ हुवे क्रिकेट लीग का आज 08/06/2024 को धमाकेदार तरीके से समापन हुआ।

4 टीमों के साथ शुरू हुवे श्रृंखला में कप्तान सहदेव यादव के हिमालय बुल्स और विजय खरे के अरावली शार्क्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमे रोमांच की सारी हदें पार हो गई आखिरी गेंद तक चैंपियन का निर्णय नही हो सका मैच दोनो टीमों के बीच टाई हो गया। जिसके बाद सुपर ओवर में खेले गए मैच में हिमालय बुल्स ने जिसके कप्तान सहदेव यादव है जिसके कुशल नेतृत्व में 16 रनों से मैच जीतकर कप अपने नाम किया।

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच गंगाधर ,मैन ऑफ द टूर्नामेंट अंशुल बरेठ,फेयर प्ले टीम गिरजा शंकर दिनेश के अरावली शार्क्स को दिया गया।

मैच के समापन समारोह में मुख्य रूप से रामनरेश अजगल्ले (शिक्षक), भूषण बंजारे(शिक्षक), लक्ष्मी जायसवाल (प्रयास अकादमी के संचालक), श्री सिदार जी आरक्षक , शत्रुघन जांगड़े छत्तीसगढ़ पुलिस, सूरज प्रकाश चंद्रा (श्रीराम मेडिकल स्टोर्स), हरीश बंजारे, अजय तंबोली(शनि कंप्यूटर्स), जोशी जी, लंबोदर वैष्णव, हरीनारायण चंद्रा, हिमांशु मिश्रा, राजेश चौहान, संदीप अजगल्ले, आशीष साहू ब्रदर्स एवं सभी चारो टीम के खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में गांव के दर्शक मौजूद रहे।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This