Wednesday, December 10, 2025

शादी समारोह में अचानक पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत साहेब। बिटिया को आशीर्वाद देकर कहा आरंग मेरा घर है और यहां के हर सदस्य मेरा परिवार।

Must Read

शादी समारोह में अचानक पहुंचे विधायक गुरु खुशवंत साहेब। बिटिया को आशीर्वाद देकर कहा आरंग मेरा घर है और यहां के हर सदस्य मेरा परिवार।

आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोड़ापार में नरेशु टंडन जी के सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर बिटिया को आशीर्वाद दिया। आरंग विधानसभा क्षेत्र की हर एक जनता मेरे परिवार के सदस्य है और परिवार के हर एक सदस्य के सुख-दुःख में साथ रहने के लिए मैं संकल्पित हूं।अपने परिवार समझ कर अचानक शादी समारोह में पहुंचे आरंग विधायक….तो घर वाले अचंभित रह गए और खुशियों से प्रफूल्लित हो उठे…..तो वही विधायक ने कहा आप सब क्षेत्र वाशी मेरे परिवार के सदस्य है और परिवार वालो को कभी आमंत्रित नही किया जाता है….मैं बिना आमंत्रण के अपने घर परिवार के अपनी बेटी अपनी बहन को आशीर्वाद देने आया हूं।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This