Wednesday, December 10, 2025

मंत्री ओ पी चौधरी ने खरसिया पहुंच कर नाव दुर्घटना में मृतको के दाह संस्कार में शामिल हुऐ।*

Must Read

मंत्री ओ पी चौधरी ने खरसिया पहुंच कर नाव दुर्घटना में मृतको के दाह संस्कार में शामिल हुऐ।*
*▪️दिवंगत परिजनो से की मुलाकात,हृदय विदारक, दुखद घटना पर गहरी शोक व्यक्त की।*

खरसिया/ मंत्री ओ पी चौधरी ने खरसिया पहुंच कर नाव दुर्घटना में मृत शव के दाह संस्कार में शामिल हुऐ और दिवंगत लोगों के परिजन शंकर निषाद, धनसिंह राठिया, सीताराम राठिया, लाखन यादव से मुलाकात की और इस हृदय विदारक दुखद घटना पर गहरी शोक व्यक्त की,मृत आत्माओं को शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है। घटना को हृदय विदारक बताते हुए दुख की इस बेला में परिवार जनों से धैर्य रखने की अपील भी की। घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आम जनता से की अपील की जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
प्रशासनिक अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ नाव दुर्घटना में मृतकों के परिवार को चार चार लाख की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्देशित किया।
इस अवसर पर मंत्री ओपी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, भाजपा नेता महेश साहू, कमल गर्ग, गिरधारी गबेल, अंजोरीपाली सरपंच खिलावन राठिया, वकील भोगीलाल यादव, मकरध्वज यादव,नेहाल महंत, मोती महंत, अनिल निषाद, मुन्ना साहू, डा श्रवण श्रीवाणी, जयप्रकाश डनसेना, अमित साहू, डा हितेश गबेल, सौरभ अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ,सुमति यादव, सरिता सहिस,गायत्री केशरवानी सभी प्रशासनिक अधिकारीगण सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This