Wednesday, December 10, 2025

बाबा गुरु घासीदास दर्शन त्रि दिवसीय मेला में शामिल हुए गुरु सौरभ साहेब

Must Read

बाबा गुरु घासीदास दर्शन त्रिदेव मेला में शामिल हुए गुरु सौरभ साहेब जी

लवन – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 फरवरी से 14

फरवरी तक निकटवर्ती ग्राम कोहरौद में गुरुबाबा घासीदास का त्रिदिवसीय गुरु दर्शन मेला का आयोजन किया गया है।

जिसमें दोपहर 2 बजे से भव्य जन्मम शोभा यात्रा एवं एरीना परफॉर्मेंस व डीजे बाजा के साथ अखिल भारतीय ग्रैनतम सेना प्रदेश अध्यक्ष युवा असैनिक गुरु सौरभ साहेब, धर्म गुरु, धर्म गुरु के हाथ जन्मम की ज्योति का समापन किया गया। जिसमें संत शिरोमणि गुरु बाबा घाघली दास की जीवन शैली तथा लीला समाज की ओर से आकर्षित गुरु बाबा के भजन तथा बालक-बाल आचार्य पंथी पार्टी के स्वामी तथा

जैनतम भजन का प्रस्तुतीकरण किया गया। जन्मामी समाज के त्रिदिवसीय मेले में आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन, दोनों समुदाय के मुखिया एक ही अपने परिवार के साथ वर वधू का विवाह कर सकते हैं।

भव्य शोभा यात्रा एवं एरीना प्रदर्शन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस त्रिदेव मेले में ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। वही रात्रि कार्यक्रम 12 फरवरी दिन सोमवार को शनिवार को हुनकी कबीरधाम के नायकों को संदेश और 13 फरवरी को जय प्रकाश स्मारकों के नायकों को 14 फरवरी को रात्रि शशि जन्मामी के नायकों को दिया गया।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This