आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए…
रायपुर। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए… इस दौरान मंदिर हसौद के नमो मतदाता सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से समारोह में मोदी जी के साथ जुड़े,कार्यक्रम में विधायक जी के साथ बड़ी संख्या में नवमतदाता एवं बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहें। सभी लोगों ने विकसित राष्ट्र बनाने युवाओं को मतदान के लिए उत्साहित किए। नव मतदाताओं को ऊर्जा से भरने के लिए गुरु साहेब ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है.. मतदान करना हमारा अधिकार है और यह विकसित राष्ट्र बनाने में सबसेबड़ा योगदान निभाता है। मतदान करके अपना विकास चुनते हैं इसलिए सभी अपने इस अधिकार को पहचाने और मतदाता सूची में जुड़े।