Tuesday, May 13, 2025
spot_img

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए…

Must Read

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए…

रायपुर। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए… इस दौरान मंदिर हसौद के नमो मतदाता सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से समारोह में मोदी जी के साथ जुड़े,कार्यक्रम में विधायक जी के साथ बड़ी संख्या में नवमतदाता एवं बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहें। सभी लोगों ने विकसित राष्ट्र बनाने युवाओं को मतदान के लिए उत्साहित किए। नव मतदाताओं को ऊर्जा से भरने के लिए गुरु साहेब ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और युवा शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है.. मतदान करना हमारा अधिकार है और यह विकसित राष्ट्र बनाने में सबसेबड़ा योगदान निभाता है। मतदान करके अपना विकास चुनते हैं इसलिए सभी अपने इस अधिकार को पहचाने और मतदाता सूची में जुड़े।

Latest News

अकलतरा विधायक ने किया होनहार छात्रा ख़ुशी देवांगन का सम्मान

अकलतरा विधायक ने किया होनहार छात्रा ख़ुशी देवांगन का सम्मान अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा...

More Articles Like This