श्री राम शोभायात्रा का सिंधी समाज ने किया जोरदार स्वागत
खरसिया 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में था जिसे पूरे देश दिवाली के रूप में मनाया जा रहा था वही खरसिया में भी बड़ी धूमधाम से नगर को सजाया गया था और भव्य रूप से शोभायात्रा निकाला गया था जगह-जगह आतिशबाजी कर डीजे बाजे बाजे के साथ एवं सुंदर झांकियां के साथ भव्या रुप के साथ शोभायात्रा निकाला गया था जिसमें पूरे खरसिया क्षेत्र के भक्तगणता सहभागी बने थे श्री राम भव्य शोभा यात्रा का स्वागत फकीर चौक में पूज्य सिंधु समाज के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से स्वागत अभिनंदन किया सभी राम भक्तों का मुंह मीठा कर जलपान कराया गया झांकियां का पुष्प हर से स्वागत अभिनंदन किया गया वही भगवान झूलेलाल के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था महाराज झूलेलाल का विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया मंदिर के चारों ओर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाया गया आतिशबाजी प्रसाद वितरण कर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सभी ने उत्सव मनाया सिंधी समाज ने भी बड़ी धूमधाम से उत्सव मनाया गया….