अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर खरसिया हुआ भगवामय
कल सभी मंदिरों में होगी विशेष पूजा अर्चना लगेगा भंडारा
खरसिया । अयोध्या में आज होगी भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उक्त अवसर पर भारत ही नही पूरे विश्व मे एक अलग ही वातावरण नज़र आ रहा हर को इसका साक्षी बनना चाह रहा लोग छोटे से कस्बे से लेकर महानगरों तक अपने-अपने घरों और मंदिरों में विशेष पाठ करवा रहे इसी तारतम्य में श्री राम जानकी मंदिर सेवा समिति खरसिया द्वारा संरक्षक गिरधर गुप्ता अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (एलआर) द्वारा एक बैठक रखी गई थी, जिसमे नगर के सभी मंदिरों एवं सभी दुर्गा समितियों एवं सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया था।
सभी के सुझाव लिए गए एवं सभी समितियों द्वारा उत्सव को दीपावली की तरह धूमधाम से मनाए जाने की जवाबदारी ली गई थी जिसमे श्री सियाराम सखा मंडल द्वारा भव्य शोभा यात्रा (जीवंत झांकी) डीजे, धमाल, करमा नृत्य, आतिशबाजी, फूलो की होली, केसरिया पगड़ी, भगवा निशान, कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा । अग्रवाल दुर्गा समिति द्वारा न्यू पोस्ट ऑफिस रोड मोहल्ले के घरों में झालर, साज सजावट, शोभायात्रा में जलपान की व्यवस्था की जा रही है । स्टेशन चौक शिव मंदिर द्वारा भव्य आयोजन। श्री शिव मंदिर महुआपाली रोड द्वारा भव्य आयोजन। श्री शिव मंदिर भगत तालाब द्वारा भव्य आयोजन श्री डभरा रोड दुर्गा समिति द्वारा भव्य आयोजन। स्टेशन रोड संजय अग्रवाल (दीपक मेडिकल) एवं रतन अग्रवाल द्वारा भव्य आयोजन। नगर पालिका द्वारा राम मंदिर में प्रोजेक्टर व्यवस्था। आर एस एस एवं अन्य सहयोगी द्वारा निमंत्रण देना एवं बाइक रैली। श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार में बच्चो द्वारा सुंदर प्रस्तुति फूलो की होली भव्य आतिशबाजी मनोज गोयल के नेतृत्व में भव्य आयोजन। पुरानी बस्ती समिति द्वारा भव्य आयोजन। हमालपारा दुर्गा समिति द्वारा भव्य आयोजन। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भव्य आयोजन। गौशाला समिति खरसिया द्वारा भव्य आयोजन। रुक्मणी पावर प्लांट खरसिया द्वारा विशाल भंडारा दोपहर 12:00 बजे से (टाउन हॉल मैदान खरसिया) में होगा । राम जानकी मंदिर समिति द्वारा मंदिर में बैलून सजावट, फ्लेक्स, रंग रोगन, झालर, सुंदरकांड पाठ, सवामणि प्रसाद, आरती, भजन मंडली की व्यवस्था राजेश अग्रवाल (घंसू), विनोद कबूलपुरिया, पालू राठौर, हनुमान अग्रवाल द्वारा की जा रही है । गौशाला समिति से विनोद शर्मा, पंकज मिरानी, सौरभ अग्रवाल, रासबिहारी गुप्ता, शुभम गर्ग, शुभम अग्रवाल, दुर्गा, अखिल गर्ग, यश मिरानी, बबलू बेदी, संजय ठाकुर, किट्टू शर्मा कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए है। इसके साथ ही सभी लोगों से आग्रह किया जाता है आज अपने अपने घरों में दीपक अवश्य जलाएं ।