Wednesday, July 23, 2025

लायंस क्लब खरसिया सिटी ने बालिका आश्रम में किया सेवा कार्य*

Must Read

*लायंस क्लब खरसिया सिटी ने बालिका आश्रम में किया सेवा कार्य*

 

*नगर के हमालपारा स्थित कंकू बाई अनुसूचित जाति बालिका आश्रम पहुंच कर सेवा कार्य संपादित किए*

 

खरसिया- *लायंस क्लब खरसिया सिटी ने आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को उनके जरूरत की सामग्री जैसे कि पेन, पेंसिल, कॉपी, बिस्किट सहित बच्चियों के लिए चरण पादुका प्रदान किए* !!

 

*क्लब के इस सेवाकारी कार्य से वहा रहने वाली बच्चियों में उत्साह के साथ साथ अपनेपन का एहसास हुआ* !!

 

*क्लब के सदस्यों को अपने बीच पाकर वहा निवासरत बच्चियों को अपने पालकों के आने का एहसास हुआ और क्लब के इस सेवा कार्य के लिए बच्चियों सहित आश्रम की अधीक्षिका सुश्री तृप्ति गवेल जी ने क्लब को हृदय से धन्यवाद दिए, जिसके बदले मे क्लब के सदस्यों ने उन आश्रम की बच्चियों को विश्वास दिलाए कि उनको कभी भी किसी भी चीज या सहयोग की आवश्कता हो, क्लब हमेशा उनके साथ है* ll

 

*विदित हो कि इससे पूर्व भी लायंस क्लब खरसिया सिटी किसी ना किसी उत्सव जैसे होली, दिवाली या फिर क्लब के किसी सदस्य का जन्म दिन हो या वैवाहिक वर्षगांठ हो, आश्रम के बच्चियों के साथ अपनी खुशियां बांटते है* !!

 

*लायंस क्लब के इस पुनीत कार्य में क्लब अध्यक्ष लायन सुंदरमल चंदवानी, सचिव लायन डा. हितेश गवेल, कोषाध्यच लायन दुर्गेश ठक्कर, डिस्ट्रिक्ट के पी आर ओ लायन अनिल बरतूंगा, वरिष्ट लायन रामनारायण सोनी, लायन शिव अग्रवाल,लायन सत्येंद्र गवेल, लायन अमित अग्रवाल, लायन मदन गर्ग , लायन मुकेश हमाल पारा, लायन बंटी अग्रवाल,लायन विनय कबूलपुरिया सहित अन्य लायन उपस्थित रहे* ।

 

*क्लब के इस सेवा कार्य में आश्रम की अधीक्षिका सुस्री तृप्ति गवेल जी का विशेष योगदान और सहयोग रहा, जिसके लिए क्लब ने उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किए* ।

 

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This