Wednesday, December 10, 2025

*कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं सत्येन्द्र बंजारे व अभिलाषा बंजारे*

Must Read

*कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं सत्येन्द्र बंजारे* व *अभिलाषा बंजारे*

 

जांजगीर । सत्येन्द्र बंजारे अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व जोगी परिवार के करिबी सत्येन्द्र बंजारे, प्रदेश सचिव थे जोगी कांग्रेस के इस्तीफा देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं के ओ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, सत्येन्द्र बंजारे का रिश्ता हरवंश परिवार से हैं व अभी शेषराज हरवंश पामगढ़ विधायक हैं इस को देखें तो अब एक हि पार्टी में चाची भतिजी का भी जोड़ी देख सकते इस पर अभिलाषा बंजारे के प्रतिक्रिया देते हुए कहा के मैं अपनी चाची को अपना आदर्श मानती हूं, व हरवंश परिवार कि पहली विधायक हैं, व मेरे पति भी करीब मजदूरों के हक के लिए लड़ते रहते हम चाची के कंधों को और मजबूत करेंगी आप को बता दें सत्येन्द्र बंजारे कि धर्मपत्नी अभिलाषा बंजारे हरवंश परिवार कि बेटी हैं व जिला पंचायत सदस्य के लिए तैयारी भी कर रहीं हैं, आप को बता दें सत्येन्द्र बंजारे एक साफ छवि के नेता हैं अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो जोगी परिवार व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे को बहोत बड़ी छति पहुंचेगा , व जांजगीर चांपा में युवाओं कि फौज कांग्रेस के तरफ होगा साथ हि सतनामी समाज के बड़े चेहरे में से एक हैं,

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This