Wednesday, December 10, 2025

खाद वितरण में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं खाद्य वितरण में भारी गड़बड़ी अनियमितता

Must Read

खाद वितरण में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं खाद्य वितरण में भारी गड़बड़ी अनियमितता

 

शासन को चूना लगाने वाले के ऊपर नहीं हो रही कोई कार्रवाई

 

खरसिया दिनांक 29.08.2025 को आ.जा सेवा सहकारी समिति मर्या. तुरेकेला पं.क्र. 837 के खाद गोदाम का भौतिक सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरसिया, सहकारिता विस्तार अधिकारी खरसिया, उर्वरक निरीक्षक खरसिया तथा पर्यवेक्षक अपेक्स बैंक परिक्षेत्र खरसिया द्वारा किया गया। भौतिक सत्यापन में POS मशीन में प्रदर्शित स्टॉक एवं प्राप्त मात्रा में अंतर पाया गया। खाद गोदाम में यूरिया POS मशीन की तुलना में 373 बोरी अधिक, DAP भौतिक रूप से 403 बोरी कम, SSP भौतिक रूप से 56 बोरी कम पाया गया। खाद स्कंध पंजी दिनांक 14.08.2025 तक ही संधारित पाया गया, खाद वितरण पंजी में दिनांक के बिना प्रविष्टि किया जाना पाया गया, खाद बिक्री पंजी में सफेदा लगाकर सुधार करना पाया गया। स्पष्ट है कि आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. तुरेकेला के प्रभारी समिति प्रबंधक श्री ललित साहू एवं कम्प्यूटर आपरेटर श्री कमलेश्वर गबेल द्वारा खाद वितरण में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हुए गंभीर अनियमितता किया गया है। जो कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है अगर शासन के ऐसे ही चूना लगाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई नहीं होगी वह आम जनता और शासन के खजाने को नुकसान होगा।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This