Wednesday, December 10, 2025

भाभा के वैज्ञानिक राहुल कैवर्त ने कन्या शाला के बच्चों को वैज्ञानिक बनने के लिए किया प्रेरित 

Must Read

सक्ती । 03नवम्बर ,सोमवार का दिन स्थानीय कन्या हायर सेकंडरी के बच्चों के लिए स्मरणीय रहा उनके बीच भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई के वैज्ञानिक श्री राहुल कैवर्त ने अपनी उपस्थिति देकर सभी बच्चों को भारत के प्रतिष्ठित अनुसंधान केंद्र भाभा,इसरो और डीआरडीओ के समन्वय से बहुत से क्षेत्रों में होने वाली रिसर्च और अपने संस्थान बार्क में कार्य करने के अवसर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यहां हर वर्ष वैज्ञानिक पद पर सतत भर्ती होती रहती है दिसंबर -जनवरी में विज्ञापन आता है और कोई भी जिनके पास रसायन विज्ञान, भौतिक शास्त्र,लाइफसाइंस , जियोलॉजी,फूड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर,जूलांजी,बाटनी , बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, बायोमेडिकल साइंस, माइक्रोबायोलॉजी,प्लांट साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री हैं और इंजीनियरिंग ब्रांच में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक,कम्प्यूटर साइंस, मेटालर्जिकल, इंस्ट्रूमेंटेंशन, बायोमेडिकल , बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल में बीटेक डिग्री हैं वे यहां और इसरो एवं डीआरडीओ में वैज्ञानिक के पद पर देश सेवा कर सकते हैं। उन्होंने अपने विचार रखते हुए बच्चों को अवगत कराया कि वे हिंदी माध्यम से कक्षा पहली से बारहवीं यहां के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई किए हैं फिर AIEEE में अच्छा रैंक लाकर एन आई टी कालीकट से बीटेक डिग्री गोल्ड मेडलिस्ट के साथ पूरी किया ।फिर एक वर्ष आईआईटी मद्रास में पीएचडी किया इसी अवधि में हरिश्चन्द्र रिसर्च इंस्टीट्यूट इलाहाबाद में थ्यौरीटिकल रिसर्च के लिए और भाभा में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुए और वर्ष 2016 से वैज्ञानिक पद पर कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में न्यूक्लियर पावर प्लांट,चिकित्सा क्षेत्र,और कृषि क्षेत्र के लिए रिसर्च का कार्य किया जाता है उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सफलता के लिए भाषा विशेष कोई मेटर नहीं करता है

आप हिंदी, अंग्रेजी माध्यम से भर्ती परीक्षा दे सकते हैं उन्होंने स्वयं हिंदी में साक्षात्कार देने की जानकारी दिया उन्होंने बताया कि उनके अंग्रेजी अच्छा करने में संस्था के ब्याख्याता श्री एन एल देवांगन जी का विशेष मार्गदर्शन रहा है। बच्चों को उन्होंने अपील किया कि आप अपने शिक्षकों को उनके कालखंड में अच्छा से ध्यान देकर उन्हें सुने अपने डाऊट क्लीयर करावें ।लगातार अध्ययन करते हुए अपने शैक्षणिक स्तर में सुधार कीजिए इससे आप निश्चित रूप से सफल होंगे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ ब्याख्याता श्री एन एल देवांगन ने जानकारी दिया कि वैज्ञानिकों की नियुक्ति भारत के महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से राजपत्र में जारी की जाती है यह पद राजपत्रित प्रथम श्रेणी के अंतर्गत आता है।संगीत शिक्षक श्री एन एस उद्दे के मार्गदर्शन में कु रेणुका मिंज एवं साथी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष कु श्वेता पटेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर संस्था की ओर से सम्मानित किया।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीमती एस लकड़ा की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विभाग के शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This