धमतरी डेस्क……

…धमतरी के भाजपा पार्षद और नगर निगम के सभापति श्यामलाल पर हमला हुआ है…ये हमला गौरी–गौरा विसर्जन के दौरान वार्ड के ही एक युवक ने किया..मामला धमतरी नगर निगम के पार्षद और सभापति श्यामलाल पर हुए हमले का है…जानकारी के मुताबिक, गौरी–गौरा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान वार्ड के ही एक युवक ने अचानक सभापति श्यामलाल पर हमला कर दिया..हमले में श्यामलाल के सिर में चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया…घटना के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है… वही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
त्योहार के माहौल में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही……..
।

