भारी भरकम राशि की हेयर फेर करने वाले पूर्व प्रबंधक के सगा पुत्र को प्रबंधक पद पर नियुक्ति से ग्रामीणों ने जताया विरोध

खरसिया आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या . तुरकेला खरसिया हुए प्रबंधक पद की नियुक्ति डमरू जायसवाल पिता तिहारू राम जयसवाल को तुरकेला के नए प्रबंधन पद नियुक्त किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कलेक्टर वित्त मंत्री प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है आपको बता दें कि तुरेकेला TSS की पूर्व प्रबंधक तिहारू राम कई करोड़ रुपए की घोटाला किया गया जिसमें उन्हें पद से निकाल दिया गया है 2024 25 में धान खरीदी में लगभग 33389 धान बोरी 895555 क्विंटल धन कम पाया गया है उपलब्ध बारदानो के विरुद्ध 9867 नाग नये बारदानो तथा मिलर्स पुराने बारदाने 6376 नाग अधिक पाया गया जिसके आधार पर प्रबंधक तिहारू राम जयसवाल के विरुद्ध खरसिया प्याना में रिपोर्ट दर्ज किया जाकर प्रबंधक पद से हटा दिया गया जिससे संपूर्ण जानकारी कार्यकाल उपआयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं मुझे रायगढ़ को होने के बावजूद तिहारु राम जयसवाल के पुत्र डमरू जसवाल को आदिम जाति सेवा सरकारी समिति मर्या तुरेकेला खरसिया मैं प्रबंधक पद पर वर्तमान में नियुक्ति दी गई डमरू जसवाल को प्रबंधक पद पर नियुक्ति करते समय यहां भी नहीं देखा गया की प्रबंधक पद की उम्मीदवार को पूर्व में आदिम जाति सेवा सरकारी समिति मर्या का प्रबंधन होने का अनुभव होना चाहिए जो की डमरू जसवाल के पास कोई अनुभव नहीं है साथ डमरू जासवाल के पिता तिहारू राम के द्वारा आदमी जाति सेवा सहकारी समिति मर्या तुरकेला मैं बहुत ही भारी भरकम राशि का है फिर गमन किया है उसके बावजूद भी तैयार हो राम से गण राशि की भरपाई के बिना उसके ही सग पुत्र को प्रबंधक पद पर नियुक्त कर दिया गया जोकि सही नहीं है नियुक्ति हेतु सेवा सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के नियुक्ति सेवा नियम का पालन किए बगैर उपयुक्त नियुक्ति की गई है जिसकी उचित जांच कर वर्तमान प्रबंधक पद को निरस्त कर देना चाहिए अगर इसी प्रकार नियुक्ति होते रहे तो सरकार को चूना लगाने का सिलसिला चलता रहेगा नुकसान की भरपाई नहीं हुई उसी के पुत्र को नियुक्ति फिर वही नुकसान का शिकार कहीं ना हो जाए तुरेकेला समिति।

