*ग्राम अंजोरीपाली में नवमी पर कन्या पूजन:श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं को भोजन कराकर लिया आशीर्वाद*

*नई किरण ग्राम कल्याण एवं सेवा समिति के तत्वाधान में श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं को भोजन कराकर लिया आशीर्वाद*
खरसिया ग्राम अंजोरीपाली मे नई किरण नव दुर्गा उत्सव समिति के धर्मदेव चौक दुर्गा पंडाल में नवरात्रि की नवमी पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के श्रद्धालुओं ने 9 कन्याओं को आमंत्रित कर उनके चरण पूजे। कन्याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया, साथ ही दक्षिणा और उपहार भी भेंट किए गए। इस पूजन में छोटे बालकों को भी शामिल किया गया।*
*श्रद्धालुओं के अनुसार, नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि कन्याओं में मां दुर्गा का स्वरूप होता है और उनके पूजन से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। नवमी के दिन सुबह से ही घरों में पूजा-अर्चना और भजनों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाएं और युवतियां सक्रिय रूप से शामिल हुईं।*
*नवमी के इस आयोजन से पूरे गांव में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीणों ने बताया कि यह उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। हर साल की तरह इस वर्ष भी कन्या पूजन का आयोजन पूरी निष्ठा और आस्था के साथ संपन्न हुआ।*
*कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से गांव की खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिससे सामूहिक उत्साह और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया गया।*

