Wednesday, December 10, 2025

श्रीराम के द्वारा 40 फीट रावण के नाभि चक्र में वार करने से होगा रावण का वध…वार होते ही रावण के मुंह से निकलेगा आग..

Must Read

धमतरी डेस्क…



इस वर्ष का दशहरा धमतरी वासियों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, रावण का पुतला बनाने वाले प्रहलाद कुंभकार जो पैरों से दिव्यांग है परंतु आत्मविश्वास इतना की इस बार रावण तय समय से पूर्व ही खड़ा कर लिया जाएगा। निगम के अधिकारियों से चर्चा में प्रह्लाद ने बताया कि बुधवार को दशहरा मैदान में रावण को खड़ा करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस बार का रावण दहन भी खास होने वाला है 40 फीट के रावण का वध करने के लिए भगवान श्रीराम अपना बाण चलाएंगे जो सीधे रावण के नाभि को वार करेगा, जैसे ही नाभि चक्र में वार होगा वैसे ही रावण के मुंह से आग़ निकालना प्रारंभ हो जाएगा और इसी प्रकार से रावण का अंत हो जाएगा। बता दे कि रावण पुतले के अलग-अलग हिस्से तैयार हो रहे हैं रावण के एक सिर को बनाने के लिए लगभग एक दिन का वक्त लगा है। धड़, पैर और पुतले के बाकी हिस्से भी लगभग तैयार हो चुके हैं। जिन्हें बुधवार को लगाने का काम किया जाएगा, पुतला दहन के लिए बारिश को देखते हुए भी इंतजाम किए जा रहे है। वही अछोटा की भूले बिसरे रामलीला मंडली के द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। 2 साल बाद यह मंडली फिर से धमतरी वासियों का मन मोहेगी और शानदार रामलीला मंचन का आनंद शहरवासी उठा सकेंगे।

बता दे की महापौर रामू रोहरा, सभापति कौशल्या देवांगन एवं पार्षदों ने अधिकारियों के साथ दशहरा मैदान एवं रुद्री विसर्जन घाट पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और रावण पुतला दहन को लेकर निगम के अलग-अलग अधिकारियों व कर्मचारी की ड्यूटी तय कर दी गई है। आयुक्त प्रिया गोयल ने उपायुक्त पीसी सार्वा को नोडल अधिकारी और प्रभारी कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत व प्रभारी सहायक अभियंता कमलेश ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी बना दिया है। निगम की टीम ने आज दशहरा मैदान में सफाई कार्य, साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम, पेंटिंग, बेरिकेटिंग इत्यादि का काम चालू कर दिया है।
यह आतिशबाजी होंगे आकर्षण का केंद्र रावण दहन के तत्काल पश्चात भव्य आतिशबाजी का नजारा लोगों को देखने मिलेगा। आतिशबाजी की बात करें तो अलग-अलग प्रकार के आतिशबाजी होंगे जो अपनी अलग ही आकर्षण से मनमोहक छटा बिखेरेंगे। पांच सितारा चक्कर, बिन बादल बरसात, नवरंग चक्कर, सूरजमुखी, गोल्डन सेहरा, झाड़ू झरना, झूला चक्र, कैलाश मंडल, नूरानी सेहरा, नीली बरसात जैसे आतिशबाजी इस वर्ष की दशहरा को खास बनाएंगे।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This