Wednesday, December 10, 2025

मां-बाप और दो बच्चों की लाश खातू गड्ढे से बरामद खरसिया क्षेत्र में हड़कंप

Must Read

 

मां-बाप और दो बच्चों की लाश खातू गड्ढे से बरामद खरसिया क्षेत्र में हड़कंप

खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में एक सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना बुधराम उरांव पिता चमार सिंह उरांव के घर में हुई है । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधराम उरांव, पिता चमार साय उरांव उम्र44 उनकी पत्नी सहोदरा उरांव पति बधुराम उरांव उम्र40, 12 वर्षीय बेटा अरविंद उरांव पिता बधुराम और 3 वर्षीय बेटी शिवांगी पिता बधुराम यह चारों बीते दो दिनों से लापता थे। वहीं, बुधराम की बड़ी बेटी शिवानी उरांव (15 वर्ष) घर से बाहर पढ़ाई करती है और फिलहाल गांव में मौजूद है और सुरक्षित है आज सुबह घर से आने वाली असहनीय बदबू और बंद दरवाजे ने स्थानीय लोगों में संदेह पैदा किया। इसके बाद ग्रामीण जब बाड़ी के पीछे से घर में झांके तो अंदर का दृश्य देखकर दहल उठे। ग्रामीणों के अनुसार, कमरे में जगह-जगह खून के छींटे और जमीन खुदी हुई नज़र आई, जैसे उसके नीचे कुछ दफन हो। यह दृश्य एक भयावह हत्याकांड की ओर इशारा करता है। फिर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। फिलहाल खरसिया पुलिस मौके पर मौजूद है। रायगढ़ मुख्यालय से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पहुँची और जब छानबीन की बॉडी के खाद के गड्ढे में मां-बाप दो बच्चों के लाश बरामद हुई। मौके पर रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी मौजूद हैं।पुलिस ने पूरे घर और बाड़ी को सील कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से घर का दरवाजा बंद था, जिसके चलते ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। पुलिस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क है और घटनास्थल पर तैनात है। जैसे ही फॉरेंसिक जांच पूरी होगी, इस रहस्यमयी हत्याकांड से जुड़े नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग घटना की सच्चाई जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, बुधराम उरांव की बड़ी बेटी शिवानी उरांव से ‘पत्रकार ने बातचीत की तो उसने बताया कि वह सुरक्षित है।

क्या कहते हैं एसपी दिव्यांग पटेल
खरसिया थाना अंतर्गत ठुसेकेला के एक घर में खून के धब्बे मिले मौके पर खरसिया पुलिस पहुंची एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मौके पर रायगढ़ की पुलिस पूरी टीम पहुंची हुई जांच पड़ताल जारी है घर अंदर भी खून के धब्बे मिले हैं फिर पहाड़ी में ले जाकर छुपा दिया गया टंगय से वार किया गया है। जैसे ही कुछ नया जानकारी आती है तो आप सभी को अपडेट कर दिया जाएगा।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This