*शासकीय स्नातक महाविद्यालय डभरा में मनाया गया शिक्षक दिवस*

दिनकर भास्कर । डभरा: शासकीय स्नातक महाविद्यालय, डभरा में भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मिलकर शिक्षकों का सम्मान किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद छात्रों ने स्वागत गीत गाकर और तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
शिक्षकों ने भी इस अवसर पर छात्रों को आशीर्वाद देते हुए प्रेरणादायक बातें बताईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में DCA और PGDCA के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेदप्रकाश पटेल, रिया साहू, प्रमोद चंद्रा समेत DCA के सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
इस आयोजन ने छात्रों और शिक्षकों के बीच के रिश्ते को और मजबूत किया, जिससे एक खुशनुमा और सम्मानजनक माहौल बना।

