Wednesday, December 10, 2025

वृंदावन कालोनी में रही गणेश उत्सव की धूम, रोज लग रहे भंडारे

Must Read

वृंदावन कालोनी में रही गणेश उत्सव की धूम, रोज लग रहे भंडारे

खरसिया । इन दिनों पूरा नगर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो रहा । छपरी गंज की वृंदावन कालोनी में श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा हर दिन भंडारा लगाया जा रहा जिसका प्रसाद लेने लोग दूर -दूर से वृंदावन कालोनी पहुंच रहे है।
मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि पर विध्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी कारण से सभी चतुर्थी में इसका विशेष स्थान है। घरों सहित नगर में बड़े-बड़े पंडालों में गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित करके उनकी विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है। भक्त भगवान गणपति से जीवन में सुख-समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
गणपति के पंडालों में इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया है जिसका प्रसाद नगर व आसपास के लोगों ने ग्रहण किया। गंज बाजार, गंज पीछे, महुवापाली रोड, छपरिगंज, पुत्रीशाला रोड, पोस्टऑफिस रोड पुरानी बस्ती चौक हमालपारा सहित नगर में जगह जगह हुआ भंडारे का सफल आयोजन हुआ। प्रिया गोयल, चित्रा अग्रवाल, रेखा बंसल, नेहा बंसल, कोमल बंसल, प्रिया बंसल, स्वाति बंसल, मीनू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, कविता, प्रीति बगई, सुशीला गोयल, काजल, ऋतु, प्रियंका, मोनिका, आकांक्षा शर्मा, मीतू, नीतू, संगीता शर्मा, अंशु सुल्तानिया, रिंकी, विद्या, कशिश, मुस्कान, पिंकी विकास बंसल, हिमांशु गोयल, नरेंद्र संटी, अंकित सीए, हरिओम, जेपी, नटवर, आनंद, विवेक, संजय, दिलीप राहुल, अजय शर्मा, नयन अनूप ये सभी लोग तन मन से लगे हुए है।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This