सजने लगे मां दुर्गा का दरबार
पंडालो की तैयारी जोरों शोरों से

खरसिया की नवरात्रि पूरे छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में प्रसिद्ध है नगर की आकर्षक लाइट डिजाइन पंडालो की सजावट निशुल्क भोजन भंडारा और भव्य सजावट नगर को प्रसिद्ध मानते हैं इसीलिए खरसिया नगर पूरे छत्तीसगढ़ और रायगढ़ जिले में प्रसिद्ध है यह नवरात्र में दूर दराज आसपास एवं रायगढ़ जिले छत्तीसगढ़ से यहां की नवरात्रि देखने के लिए आते हैं नगर में 1991 से अग्रवाल दुर्गा उत्सव समिति आकर्षण का केंद्र हमेशा बनते आ रहा है इस दुर्गा उत्सव समिति के पंडाल लोगों को खूब लुभाती है और सोशल मीडिया में ट्रेनड में रहती है और यहां की लकी ड्रा लोगों को और आकर्षित करता है नगर में हर मोहल्ले गली मां दुर्गा का विराजमान और सजावटी जोरो जोरो से रहता है लेकिन इस दुर्गा समिति का नगर की शोभा और आकर्षक को बढ़ाती है इस वर्ष अग्रवाल दुर्गा समिति द्वारा मां दुर्गा पंडाल की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है वही बालाजी धाम के थीम पर पुत्री साल रोड अग्रवाल दुर्गा से समिति द्वारा बनवाया जा रहा है इसकी ऊंचाई 60 फीट से अधिक है इस पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता बंगाल से कारीगर डिजाइनर 1 महीने पहले से ही काम चालू कर दिया गया है जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है पंडाल की लागत 20 से 21 लख रुपए बताया जा रहा है इस सफल समिति का आयोजन का 34.वर्ष है जो आकर्षण का केंद्र बनता है इस दुर्गा पंडाल की तैयारी में अग्रवाल दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य राजेश घांशु साक्षी बंसल मुरली कालू नवनीत बंसल मोटू बंसल माधव बंसल अरुण चौधरी गोलू अग्रवाल हनी अग्रवाल कान्हा अग्रवाल मुकेश अग्रवाल रेड लिली निकुंज अग्रवाल आदि सदस्य भव्य पंडाल की तैयारी में लगे हुए हैं

