Thursday, August 28, 2025

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

Must Read

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

खरसिया । पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के सात शिक्षकों का चयन जम्मू-कश्मीर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जम्मू (आईआईटी जम्मू) में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के लिए हुआ है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 से 8 सितंबर तक चलेगा, जिसमें ये सभी शिक्षक आईआईटी जम्मू के प्रोफेसरों से शिक्षण कौशल सीखेंगे और अपने विद्यालयों में लागू करेंगे। चयनित शिक्षकों में पूनम दुबे, स्वेता सिंह,

भानू प्रताप पटेल, विजय बारीक, रोशन लाल, देवाशीष मिश्रा, सत्यजीत पुरकस्थय शामिल हैं समग्र शिक्षा के राज्य प्रोग्राम कॉडिर्नेटर आशीष गौतम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

 

इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से लगभग 151 शिक्षक भाग लेंगे, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शिक्षण कौशल का विकास करेंगे और अपने विद्यालयों में बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। रायगढ जिले के शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Latest News

अंशु शर्मा का एमबीबीएस में चयन 

अंशु शर्मा का एमबीबीएस में चयन     खरसिया ग्राम मदनपुर के कु.अंशु शर्मा का एमबीबीएस में चयन मुकेश शर्मा कि...

More Articles Like This