Thursday, August 28, 2025

गुरु बालकदास साहेब जयंती का भव्य आयोजन 16 अगस्त को अमसेना में – गुरु परंपरा, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का अद्वितीय संगम

Must Read

 

*गुरु बालकदास साहेब जयंती का भव्य आयोजन 16 अगस्त को अमसेना में – गुरु परंपरा, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का अद्वितीय संगम

खरोरा/आरंग/रायपुर/अमसेना (भंडारपुरी)–समस्त सतनामी समाज, ग्रामवासी अमसेना एवं राजागुरु गुरु बालकदास साहेब युवा समिति के तत्वावधान में शूरवीर, महान प्रतापी, राजागुरु, धर्मगुरु – गुरु बालकदास साहेब जी की जयंती का भव्य आयोजन 16 अगस्त 2025, शनिवार को ग्राम अमसेना (भंडारपुरी) में आयोजित होगा। यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सांस्कृतिक गौरव और गुरु परंपरा के मूल्यों को जन–जन तक पहुँचाने का पावन प्रयास है।

गुरु बालकदास साहेब जी ने अपने जीवन में सत्य, समानता, भाईचारा और न्याय के सिद्धांतों को स्थापित करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की, शिक्षा को समाज उत्थान का आधार बनाया और दलित–वंचित वर्ग के सम्मान व अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनकी शिक्षाएँ आज भी समाज को दिशा देती हैं और युवाओं को प्रेरित करती हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय गुरु खुशवंत साहेब जी, सतनामी समाज के गुरु एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक आरंग रहेंगे। वही अध्यक्षता माननीय नवीन अग्रवाल जी, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर करेंगे। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक अतिथि गण के रूप में सम्मिलित होंगे।

 

कार्यक्रम क्रम इस प्रकार रहेगा–

प्रातः 11:00 बजे – ज्योति प्रज्वलन, गुरुवंदना एवं स्वागत उद्बोधन

प्रवचन एवं विचार–सत्र – गुरु बालकदास साहेब जी के जीवन संदेश, समाज सुधार, शिक्षा एवं एकता पर मार्गदर्शन

सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रम – भजन, नृत्य और गीत की प्रस्तुति, समाज की सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन

सायं 4:00 बजे – अतिथियों का स्वागत, सम्मान एवं उद्बोधन

 

मुख्य संरक्षक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश (गोलू) देवांगन ने कहा – गुरु बालकदास साहेब जी का जीवन त्याग, संघर्ष और सेवा का प्रतीक है। उनका संदेश न केवल सतनामी समाज बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। यह आयोजन उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प है। आयोजन समिति ने समस्त समाजजनों, मातृशक्ति, युवाओं एवं सर्व समाज को इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर गुरु बालकदास साहेब जी के आदर्शों को आत्मसात करने का सादर आमंत्रण दिया है।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This