Tuesday, July 22, 2025

*प्रयास सेवा संस्थान टीम द्वारा किया गया गौमाता का रेस्क्यू…..*

Must Read

*प्रयास सेवा संस्थान टीम द्वारा किया गया गौमाता का रेस्क्यू…..*

जांजगीर चांपा। कल 14 जुलाई प्रयास सेवा गौसेवा संस्थान चांपा को सूचना प्राप्त हुआ है कि दो गौमाता कोरबा रोड टी भी एस शोरूम के सामने खेत में राखड़ डंप हुवा है जिसमें दो गौमाता पांच दिनों से बेहद बुरी स्थिति फसा हुआ था साथ ही गंभीर रूप घायल हो गया है,

प्रयास सेवा संस्थान टीम तुरंत गौमाता रेस्क्यू करने के सुबह 6 बजे निकला घटना स्थल पहुंचते ही रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन वहां राखड़ में दोनो गौमाता बुरी तरह राखड के सिर के अलावा नीचे का हिस्सा पूर्ण प्रिज़ हो गया था गौसेवकों द्वारा बड़ा रस्सा अन्य औजारों के माध्यम प्रयास जारी रखा पूर्ण रूप से दलदल के वजह से निराशा ही था लग रहा था साथ ही गौमाता पांच दिन हो गए थे बिना पानी, चारा के बेहद बीमार हो गए थे,चांपा नगर पालिका से जेसीबी मशीन बुलाया गया डेढ़ घंटे कड़ी मेहनत बेकार साबित हो गया खुद जेसीबी भी राखड़ दलदल में फंस गया,

फिर चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता जी फोन के माध्यम संपर्क किया

गया उनके द्वारा इस रेस्क्यू ऑपरेशन के ट्रैक्टर,हाइड्रा मशीन भेजा गया फिर भी राखड़ दलदल होने वजह से साथ ही दोनों गौमाताओं अंदर से पूरा शरीर व सभी पैर की फ्रिज हो गया था ट्रैक्टर से खींचने पर उनका और जख्मी होने का अंदेशा था इसी लिए मशीन उपकरणों स्तेमाल नहीं पाया,

अब गौमाता रेस्क्यू जहां शुरुआत किए थे फिर वहीं पर आ कर रुक गए थे फिर प्रयास सेवा संस्थान टीम ने कमर कसते शून्य से प्रयास जारी किया गौसेवकों ने राखड़ जो गौमाता पूरे अंदर तक 5 दिनों से फ्रिज हो चुका एक इंच भी नहीं हिल रहा था एक एक इंच हांथ से खोद कर सभी गौसेवकों ने सुबह 6 बजे शाम 4 बजे 10 घंटे आसपास दोनों गौमाता सुरक्षित राखड़ दलदल से सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा,

 

इस गौमाताओं रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने में सभी ऊर्जावान गौसेवकों गोप्रेमी,नगर परिषद पालिका चांपा,चांपा थाना प्रभारी स्टाफ अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ,

साथ ही जिला कलेक्टर, एसडीम चांपा, एसडीओपी चांपा,चांपा थाना नाम ज्ञापन दिया गया सभी वरिष्ठ अधिकारियों से विन्रम आग्रह जो अवैध रूप से पॉलिटिंग के नाम पर राखड़ डंप किया जा रहा है इस गंभीर विषय पर तत्काल कार्यवाही माग पत्र दिया गया अगर कारवाही न होने के दशा में हमारी संस्थान एक बड़े जनआंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This