सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में आकाशी बिजली गिरने से मंदिरों के कुम्बज ध्वस्त हुए
खरसिया प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बरगढ़ मे 8 जुलाई को आकाशी बिजली गिरने से मंदिरों के कुम्बज धस्ता एवं बिजली पंखा भी चपेट में आए ग्रामीणों ने बताया कि 8 जुलाई को बारिश के साथ तेज बिजली गिरने से मंदिर के कुंबज क्षतिग्रस्त हुए और सभी बिजली हैं शॉर्ट सर्किट हुए जिस मंदिर समितियां को भारी नुकसान हुआ।