Thursday, August 28, 2025

किसानों से धोखा कर रही भाजपा सरकार छाया वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Must Read


दुर्गा प्रसाद बंजारे
धरसीवा
पूर्व राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार किसानों से धोखा कर रही कृषि कार्य के समय सोसायटियों से डीएपी खाद गायब है और घटिया खाद जबरन किसानों को थमाया जा रहा है
यह बात उन्होंने धरसीवां में कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में कही प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी सोसाइटियों में किसानों के डीएपी खाद की कमी एवं कालाबाजारी को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया गया एवं शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौपा गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद श्रीमती छाया वर्मा उपस्थिति रही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डीएपी खाद की कमी है किसनो की धान बोनी शुरू हो गई है लेकिन अभी तक खाद नहीं पहुंच पाई है ऐसे में किसान कैसे खेती कर पाएंगे उनके जगह पर NPK नाम से खाद सोसाइटी में जबरदस्ती किसानों को दिया जा रहा है जो स्तरहिन है जिसमें उत्पादन भी कम होगी बीजेपी की सरकार किसानों के हित में बात करती है लेकिन किसान विरोधी साबित होती दिख रही है कार्यक्रम में पूर्व समिति अध्यक्ष जीवराखान वर्मा इसराइल खान सरपंच साहिल खान आशा राम साहू वाहिदा खान सरपंच रामकुमार वर्मा लेखू वर्मा पूर्व अध्यक्ष ढालेद्र वर्मा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुरा सुरेश साहू पार्षद डालचंद पाल गोलू भतरिया रेखराज देवांगन नारद साहू नासिर खान तारकेश्वर वर्मा चंदन चंद्रवंशी दर्शन वर्मा धर्मेंद्र वर्मा रवि लहरी पुनीत धीवर लोकेश मिश्रा इरफान खान सखाराम ध्रुव हरक वर्मा एवं आसपास की किसान शामिल हुए

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This