Wednesday, December 10, 2025

ब्रेकिंग… थाना से आरोपी अंकुर अग्रवाल के फरार होने के मामले में SP ने उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को किया निलंबित..

Must Read

धमतरी डेस्क…..

थाना अर्जुनी अंतर्गत एक चाकू बाजी प्रकरण में दिनांक 16/06/2025 को एक संदेही अंकूर अग्रवाल को देर रात्रि थाना अर्जुनी में बैठाकर रखा गया था, जो बाद में जुटाई गई जानकारी के आधार पर मामले में नामजद आरोपी के तौर पर शामिल किया गया। उसी दौरान वह संदेही थाने से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन में थाना अर्जुनी में रात्रि ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी की कार्यप्रणाली में घोर लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता पाई गई।
उनके प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को 24 घंटे के कम समय में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र धमतरी में संबद्ध किया गया है।
वर्तमान में चाकू बाजी के मुख्य आरोपी कुलदीप के साथ अन्य तीन आरोपी अर्थात कुल चार आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया जा चूका है।पिड़ित का त्वरित ईलाज करवाया गया है जो वर्तमान में स्वस्थ्य होकर रिकवर कर रहा है।प्रकरण में गंभीर धारायें जोड़ी गई है,प्रकरण के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।
धमतरी पुलिस आमजन के प्रति उत्तरदायी, पारदर्शी एवं मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील रहते हुए विधिसम्मत और मर्यादित पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग में अनुशासन बनाए रखने तथा जनविश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु लापरवाही के ऐसे मामलों में भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This