Friday, August 29, 2025

विश्व रक्तदान दिवस पर स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Must Read

*

खरसिया 14 जून जीवन बचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर, स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड, टेमटेमा संयंत्र के व्यवसायजन्य स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।
कंपनी परिसर में आयोजित इस शिविर में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर में लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर स्काई अलॉयज एंड पावर लिमिटेड के कर्मचारीगण एवं कामगारगण उपस्थित थे, जिन्होंने रक्तदान के महत्व को समझा, और “रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे किसी की जान बचाई जा सकती है| कंपनी के प्रबंध निदेशक, श्री विकास अग्रवाल ने रक्तदान के महत्व पर कहा, “रक्तदान एक महान सेवा है। स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर है और इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे।” एवं उनकी अगुवाई में रक्तदान शिविर का आयोजन कुशल तौर से संपन्न हुआ|
रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल खरसिया जिला रायगढ़ के डॉक्टर एस. के. राठिया पैथोलॉजिस्ट एवं उनके सहयोगी के मार्गदर्शन से किया गया। ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की और सुनिश्चित किया कि रक्तदान सुरक्षित तरीके से हो।
इस आयोजन ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जीवन बचाने के इस नेक कार्य में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This