Wednesday, December 10, 2025

विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर शिवा प्रधान..वाईस चेयरमैन इंडिया रेड क्रॉस सोसाइटी का संदेश

Must Read

धमतरी डेस्क ….

14 जून को हम विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मना रहे हैं यह दिन सभी निस्वार्थ रक्तदाताओं को समर्पित है जिन्होंने अनगिनत जिंदगियों को बचाने में योगदान दिया है मैं इस अवसर पर समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि वे रक्तदान के इस महान कार्य में आगे|
भारत में हर वर्ष लाखों यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण हम यहां आवश्यकता पुरी नहीं कर पाते |एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन जिंदगियां बचा सकते हैं यह न केवल एक मानवीय कर्तव्य है बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है|
मैं विशेष युवाओं से अनुरोध करता हूं की वे नियमित रूप से स्वेच्छा से रक्तदान करें और अपने परिवार मित्रों तथा समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें|रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित प्रक्रिया है और इससे कोई शारीरिक हानि नहीं होती|
आइए हम सभी इस विश्व रक्तदान दिवस पर यह संकल्प ले कि हम रक्तदान के महत्व को समझेंगे स्वयं रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे एक छोटी सी पहल किसी के लिए जीवन की उम्मीद बन सकती है..

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This