Wednesday, December 10, 2025

केन्द्रीय विद्यालय धमतरी में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन कैंप

Must Read
  • विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी में एक सप्ताह का समर कैंप चलाया जा रहा है जिसमें छात्रों को विशेष रूप से मराठी भाषा सिखाई जा रही है। कैंप के पहले दिन मराठी भाषा से जुड़े अभिभावक श्री विजय पदमवार ने छात्रों को मराठी भाषा में दैनिक जीवन में वार्तालाप सिखाया। कैंप में मराठी भाषा से संबंधित विभिन्न क्रिया कलाप कराई जा रही है। कैंप को रोचक बनाने मराठा समाज से अंजनेय पवार, मोना हैवार… आदि को आमंत्रित किया गया है। कैंप का आयोजन प्राचार्य गिरीश बाबू कुश्तवार, धनेश्वर राम साहू एवं पी एल साहू द्वारा किया जा रहा है जिसे छात्रों एवं अभिभावकों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This