Wednesday, April 30, 2025
spot_img

*रोमांटिक क्राइम थ्रिलर “खारून पार” में पहली बार नजर आएगी शील-एल्सा की जोड़ी*

Must Read

*रोमांटिक क्राइम थ्रिलर “खारून पार” में पहली बार नजर आएगी शील-एल्सा की जोड़ी*

5 सितंबर को आएगी फ़िल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में,

 

क्राइम थ्रिलर फिल्मो ने आजकल बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाए रखा है अब छत्तीसगढ़ में भी ऐसी फिल्मो का निर्माण होने लगा है जिसमे छत्तीसगढ़ी की एक नई फिल्म “खारून पार” आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है, हाल ही में 5 सितम्बर को फ़िल्म रिलीज़ की घोषणा की गई हैं, इस फ़िल्म में “ले शुरू होगे मया के कहानी” एवं “मोर छैयाँ भुइयाँ 2” की स्टार “एल्सा घोष मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी और एल्सा के अपोजिट “ले चलहू तोला अपन दुवारी” के मुख्य कलाकार शील वर्मा भी नज़र आयेंगे, सूत्रो से मिली खबरों की माने तो फिल्म सेंसर के लिए निकल चुकी है, “खारून पार” मल्टी स्टारर फिल्म होगी इस फ़िल्म में शील और एल्सा के अलावा “वैदेही” एवं “दंतेला” के लीड स्टार विशाल दुबे और फेमस कॉमेडियन अमन सागर भी काफ़ी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे, इनके अलावा छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित चेहरे क्रांति दीक्षित और दंतेला फ़िल्म से डेब्यू कर रही राया डिंगोरिया भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे,

 

इस फिल्म का प्रोडक्शन “इनसाइड मी ओरिजनल्स” के बैनर तले हुआ, इस फ़िल्म का निर्देशन दिव्यांश सिंह और साईं भरथ कर रहे है, फ़िल्म की पूरी शूटिंग रायपुर से होकर गुज़रने वाली खारून नदी आस पास हुई है और महादेव घाट को प्रमुखता से दिखाया जाएगा, फिल्म की कहानी खारून नदी इर्द गिर्द रहने वाले सारे किरदारों की है, जो ज़िंदगी में अपनी अपनी मुश्किलों में फसे हुए है और इनकी कहानी एक जगह आकर मिलती है और आगे जो होगा उसकी कल्पना सोच से परे है असली सच तो आपको सिनेमा घर में जाकर पता चलेगा।

Latest News

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने हरि गुजर पैलेस...

More Articles Like This