Wednesday, July 23, 2025

लक्ष्मी लाज खरसिया से करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोग पकड़े गए देह व्यापार का चल रहा था कारोबार 

Must Read

लक्ष्मी लाज से करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोग पकड़े गए देह व्यापार का चल रहा था कारोबार

रायगढ़। खरसिया शहर में बढ़ रही पीटा एक्ट की मांग नगर में अवैध देह व्यापार की लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी और खरसिया की जनता पुलिस से इस पर कार्यवाही करने की मांग कर रही थी आज प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने जनता को सुरक्षा की भावना देते हुए लक्ष्मी लाज सहित ,संदिग्ध सुनसान आवास पर दी दबिश दी जिसमें दर्जनों जोड़े पकड़ाए जिनपर विधिवत कार्यवाही की जा रही है इसमें लक्ष्मी लाज से करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोग पकड़े गए है , इस कार्यवाही के चलते लॉज मालिक कैलाश अग्रवाल फरार है बताया जा रहा है सोनू अग्रवाल इस लॉज को चलाता है । रेड की कार्यवाही इसके अलावा बिजली ऑफिस के पीछे मजिस्ट्रेट भवन से करीब सौ मीटर की दूरी पर सुनसान घर पर भी की गई जिसमें व्यापार चलाने वाली संचालिका गौरी दर्शन यह व्यापार कई समय से चला रही है और इससे पूर्व भी जेल जा चुकी है कई बार पुलिस के समझाने पर भी वो ये व्यापार करती आ रही है आज IPS हर्षित मेहर के द्वारा ये रेड कार्यवाही की गई है और पुलिस कार्यवाही जारी है इसमें सबसे अहम बात ये है कि खरसिया में पीटा एक्ट लागू न होने के कारण ये देह व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है जिसका असर बच्चों पर भी बेहद बुरा पड़ रहा है नाबालिग छोटे बच्चे भी इस व्यापार की चपेट में नजर आ रहे है और आज कई होटल्स लॉज में चोरी छुपे ये कारोबार फल फूल रहा है जिस पर पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर पा रही है केवल सामान्य धाराओं में कार्यवाही हो पा रही है। IPS हर्षित मेहर ने हमसे बात चित में बताया कि इस तरह के अवैध गतिविधियों पर हमारी कार्यवाही होती रहेगी।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This