Saturday, April 19, 2025
spot_img

महंतबाड़ा में ताला लगाने को लेकर विवाद में बसंत अंचल की हुई पिटाई

Must Read

महंतबाड़ा में ताला लगाने को लेकर विवाद में बसंत अंचल की हुई पिटाई

 

जरहभाठा बिलासपुर स्थित महंतबाड़ा में गुरुघासीदास बाबा का गुरुद्वारा एवं जय स्तंभ है जहाँ सतनामी समाज के लोग पूजा करते हैं एवं परिसर में स्थित सामुदायिक भवन का सामाजिक कार्यों में उपयोग करते हैं परंतु विगत कुछ वर्षों से समिति के पदाधिकारियों के द्वारा समाज के लोगों को महंतबाड़ा में आने से रोका जा रहा था इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई

इसी विवाद में परिसर के चौकीदार से चाबी लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के न्यायालय में आवेदन दिया गया था जिनके आदेश पर चौकीदार से चाभी पुलिस की मौजूदगी में समिति के पदाधिकारियों को सौंपा गया समिति के बसंत अंचल ने गुरुद्वारा में ताला लगाने का प्रयास किया जिसका विरोध समाज के लोगो ने किया और गुरुद्वारा आम जन के लिए खुले रखने की मांग की गई जिससे बसंत अंचल विवाद करने लगा इससे नाराज समाज के लोगो व महिलाओं ने बसंत अंचल की पिटाई कर महंतबाडा से खदेड़ दिया

इसके पूर्व में भी बसंत अंचल ने हाईकोर्ट में महंत बाडा में कब्जा दिलाने संबंधी अनुचित मांग को लेकर याचिका लगाया था जिस पर दिनांक 10/03/2025 को सुनवाई हुई जिस पर उच्च न्यायालय ने फटकार लगाते हुए याचिका खारिज करने की बात कही तब याचिका को स्वयं वापस ले लिया है।तत्पश्चात् अधिकारियों से साँठ गाँठ कर बिना नोटिस दिए चौकीदार से चाबी कब्ज़ा दिलाने की शिकायत किया था जिसपर चौकीदार का कहना है की उनको बिना नोटिस दिए और सुनवाई का अवसर दिए बिना एकतरफा करवाई किया है उस आदेश को ऊपरी न्यायालय में चुनौती देंगें ।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This