Wednesday, December 10, 2025

नहर मे पानी की कमी को लेकर जल संसाधन विभाग को सौप विज्ञापन

Must Read

नहर मे पानी की कमी को लेकर जल संसाधन विभाग को सौप विज्ञापन

समय सीमा पर पानी उपलब्ध नहीं करने पर आत्महत्या पर मजबूर है किसान

 

खरसिया किसानों के मुख्य कार्य खेती किसानी है खेती किसानी के लिए मुख्य स्रोत पानी और खाद बीज होता है जिस समय सीमा पर उपलब्ध हो जाने पर फसल अच्छी होती है नहीं तो पूरा नुकसान हो जाता है जिससे किसान अपने जमा पूंजी को लगाए रहते जिससे पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है कम पानी को लेकर किसान जल संसाधन विभाग को ज्ञापन सौपा और पर्याप्त मात्रा में पानी नहर में छोड़ने के लिए आग्रह किया और ज्ञापन सोपा किसानों का कहना है कि बड़े रबेली एव छोटे रबेली बडे सीपत के नहर में पानी नहीं जा रहा है जिससे किसान अपने माथा पकड़ कर बैठे हैं वही सभी किसान के खेत फसल मरने के कगार में हैं खेत पूरी तरीका सूखा पड़ गया है और दरारें लगे जा रहे है नहर का पानी कुरदा वितरक माइनर मे नहीं जाएगा तो सभी किसान आत्महत्या करने पर विवस होंगे हमारा खेती किसानी मुख्य स्रोत है जीवन यापन के लिए मुख्य स्रोत ही नष्ट हो जाएगा हम कहां से जीवन यापन करेंगे इस संबंध में अभियंता जल संसाधन विभाग खरसिया को अनुरोध किया एवं ज्ञापन सौपा

मुख्य अधिकारी अभियंता जल संसाधन विभाग खरसिया मंजू गोपाल ने कहा कि 21, 3,2025 को किसानो द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर हमारे पास आए हुए थे जिससे किसानों की समस्या को हमने सुनी और समझा पानी नहीं आने पर किसान मजबूर हैं जिसको लेकर हमने आश्वासन दिया है कि अधिकारियों से बात ऊपर जल संसाधन विभाग को यहां ज्ञापन से अवगत कराएंगे और पानी जल्द ही जल्द किसानों तक पानी पहुंचे यह प्रयासरत करेंगे।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This