Wednesday, December 10, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिखा रविंद्र गबेल के हाथों हेलमेट वितरण

Must Read

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिखा रविंद्र गबेल के हाथों हेलमेट वितरण

खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग में ग्राम जोरापाली मे ट्रैफिक पुलिस रायगढ़ द्वारा मोटरसाइकिल चालकों को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र गबेल के हाथों हेलमेट वितरण किया गया रविंद्र गबेल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस रायगढ़ द्वारा हेलमेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ आजकल दुर्घटनाएं बहुत ही ज्यादा हो रही है इसमें सबसे अधिक शराब पीकर चलाना और बिना हेलमेट तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह बहुत ही अच्छा पहल है रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस को में बधाई देता हूं एवं मोटरसाइकिल चालकों से अपील करता हूं कि आप बिना हेलमेट के घर से ना निकले और शराब पीकर कदापि न गाड़ी चलाएं आप हैं तो पूरा परिवार है जीवन अनमोल है सावधानी से चले सुरक्षित चले

वहीं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी डी एस पी उत्तम सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को जागरूक करना जरूरी है ट्रैफिक नियमों का पालन और सावधानी से वहां हेलमेट जरूर लगाए हेलमेट आपका 80% सुरक्षा प्रदान करता है जिससे आपकी जान बचाने की अधिक रहती है जोरा पाली में मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट वितरण किया गया जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनको जागरुक कर रहे हैं और साथ ही हेलमेट वितरण कर रहे हैं

हेलमेट वितरण एवं जागरूक कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र गबेल, जिन्दल प्रबंधन से वर्मा,डी एस पी उत्तम सिंह, भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना,छोटू गबेल,रवि महंत सहित उपस्थित थे|

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This