Saturday, April 19, 2025
spot_img

*आरक्षण बचाओ,सर्वदलीय ओबीसी वर्ग कल 15 जनवरी को सक्ती जिला में करेंगे उग्र जनआंदोलन।*

Must Read

*आरक्षण बचाओ,सर्वदलीय ओबीसी वर्ग कल 15 जनवरी को सक्ती जिला में करेंगे उग्र जनआंदोलन।*

कल सक्ती जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में होगा विशाल जनांदोलन और चक्का जाम

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग की आरक्षण में भारी कटौती कर एक तरह से ओबीसी वर्ग की आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया गया है, जिसको लेकर ओबीसी वर्ग में भारी आक्रोश है और आक्रोशित सर्व ओबीसी समाज सड़क की लड़ाई में उतरने मजबूर हो गए।

इस संबंध में गबेल समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष लालू गबेल ने बताया कि पिछले 8 जनवरी को सक्ती जिला के सभी विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण लागू किया जिसमें ओबीसी वर्ग के अधिकार को समाप्त करने का प्रयास किया है जिस पर तत्काल ओबीसी वर्ग द्वारा राज्यपाल से लेकर जिला प्रशासन तक लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई है।

विगत 10 जनवरी को सर्वदलीय ओबीसी वर्ग द्वारा सक्ती जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दिया गया है कि अगर ओबीसी वर्ग को पिछले चुनाव की भांति आरक्षण नहीं दिया गया तो आगामी 15 जनवरी 2025 बुधवार को सक्ती जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में सर्व ओबीसी समाज सड़क की लड़ाई में विशाल जन आंदोलन और चक्का जाम कर ओबीसी आरक्षण अन्याय के विरोध में उग्र प्रदर्शन करेंगे।

इस जन आंदोलन में सर्वदलीय ओबीसी वर्ग के हजारों लोग जुटेंगे और अपने अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेंगे, जिसमें सभी ओबीसी वर्ग को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया गया है।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This