Wednesday, December 10, 2025

NSUI जिला सक्ती के जिला अध्यक्ष बने “मयंक सोनी”*

Must Read

 

*NSUI जिला सक्ती के जिला अध्यक्ष बने “मयंक सोनी”*

सक्ती। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में छत्तीसगढ़ प्रदेश के चार जिलों में नवीन जिला अध्यक्षो की नियुक्ति कर आंशिक फेर बदल किया गया है इसी कड़ी में नवीन जिला सक्ति में इस बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष नीरज पांडे व प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी द्वारा जिले के नवजवान नेतृत्व मयंक सोनी को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है इस नियुक्ति पर माननीय नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व क्षेत्रीय विधायक बालेश्वर साहू की विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ , आपको बता दे कि मयंक सोनी द्वारा कॉंग्रेस के इस छात्र संगठन में लगातार विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके है इसके पूर्व वे रूंगटा कॉलेज रायपुर के प्रभारी, दुर्ग जिले के महासचिव,एवं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव व प्रदेश महासचिव के साथ साथ जांजगीर जिले के प्रभारी भी रह चुके है।

छात्र हितों में सदैव लड़ाई लड़ने की क्षमता के आधार पर उन्हें जिला अध्यक्ष का पद सौपा गया है उनकी इस नियुक्ति पर उनसे शीर्षस्थ पार्टी नेताओं ने कांग्रेस की विचारधारा को कायम रखते हुए छात्र हितों में कार्य करने की अपेक्षा की गई है उनकी इस नियुक्ति पर सक्ति जिला अध्यक्ष दादू जायसवाल CD महंत जी के प्रतिनिधि गुलजार सिंग जी,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, गिरधर जायसवाल, रश्मि गबेल,मेनका जायसवाल अमर सिंग बनाफर दिगम्बर चौबे,अभिषेक स्वर्णकार,युगल सिंह बनाफर, ने हर्ष व्यक्त किया है।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This