धूमधाम किया गणेश विसर्जन
खरसिया ग्राम बरगढ़ के भाटा गांव मोहल्ला में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया एक हफ्ते से विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश जी का सेवा सत्कार किया सातवें विधि विधान से यज्ञ कर भगवान गणेश विघ्नहर्ता को बाजे गजे करमा नित्य के साथ नाचते गते धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गणेश विसर्जन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बरगढ़ स्थित बोराई नदी में विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश को विदाई दिया गया।