Friday, August 29, 2025

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

Must Read

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सोमवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया रहे।

कोई भी बालक अथवा बालिका स्कूली शिक्षा से वंचित न हो इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकंडरी स्कूल तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेशोत्सव के दौरान मुख्यअतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी शैलेश कुमार देवांगन ने नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना, नि:शुल्क पाठयपुस्तक, नि:शुल्क गणवेश, नि:शुल्क मध्यान्ह भोजन और छात्रवृत्ति आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। पश्चात सत्र 2023-24 बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 30 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन जो समय समय पर स्कूल में सेवाभाव से न्योताभोज करवाते हैं, उन्हें मुख्यअतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

मुख्यअतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर सम्मान किया। अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन दीक्षा पाण्डे एवं दिनेश घृतलहरे ने किया। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू, प्राचार्य रामनिवास नागवंशी, हरप्रसाद डेढ़े, दीपक रात्रे एवं गुलाब कंवर का योगदान सराहनीय रहा।

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This