अवैध प्लाटिंग को लेकर तहसील कार्यालय बिल्हा में सौंपा गया ज्ञापन।
अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वाले विरुद्ध जल्द ही कार्यवाही करने की मांग।
बिलासपुर। मामला बिल्हा तहसील अंतर्गत बोदरी छेत्र की है जहाँ अवैध तरीके से प्लाटिंग को लेकर प्रार्थी दिनेश कुमार पांडेय ने तहसील कार्यालय बोदरी व सी. एम. ओ. नगर पंचायत बोदरी में आवेदन दी है जहाँ प्रार्थी दिनेश कुमार पांडेय पिता स्व. विश्राम प्रसाद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि नगर पंचायत बोदरी स्थित भूमि खसरा नं. 440, 441, 326/1, म.न.05 बोदरी प. ह. न. 01 वार्ड क्रमांक 12 रैदास मंदिर के पास, सिंधी मुक्ति धाम के पीछे भूमि स्वामी राधेश्याम पाल, सीताराम पाल पिता स्व. पंचराम पाल निवासी वार्ड 11 विकासनगर चकरभाठा कैंप, बोदरी की भूमि में विजय राजपाल, आशीष सिंह के द्वारा जमीन को पाटकर लेबलिंग कर के अवैध प्लाटिंग की तैयारी किया जा रहा तो वही उक्त मामले में अवैध प्लाटिंग पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।