Tuesday, December 16, 2025

अकलतरा विधायक के निर्देश पर सोलर पंप बदला गया, 

Must Read

अकलतरा विधायक के निर्देश पर सोलर पंप बदला गया,

विधायक द्वारा गांव का किया गया निरीक्षण, ग्राम वासियों की समस्याओं से हुआ अवगत

दुर्गेश यादव

जांजगीर / बलौदा – ग्राम गोवाबंद में सोलर पंप जल जाने से गांव के घरों में पानी नहीं पहुंचने से गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था गांव के लोगों द्वारा समस्या के संबंध में क्रेडा विभाग एवं पीएच ई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर गांव के लोगों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के साथ-साथ विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह को समस्या के संबंध में अवगत कराया गया विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह क्रेडा विभाग एवं पी एच ई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल सोलर पंप को बदलने की बात कही गई आज गांव में जाकर जले हुए सोलर पंप को बदलने का कार्य करने के बाद गांव के घरों में पीने के पानी की सप्लाई शुरू हो सकी, विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा ग्राम गोवबंद में जाकर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित टंकी के साथ-साथ पानी सप्लाई का जायजा लेने के साथ गांव के लोगों से मुलाकात की गई गांव के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराने के बाद सोलर पंप के नए पंप लगाए जाने के साथ-साथ पानी की समस्या का निदान होने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, विधायक द्वारा गांव की अन्य मांगे समस्याओं के संबंध में समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया, निरीक्षण कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष कन्हैया राठौर, आनंद नामदेव, विजय मरावी, रामकुमार, धनराज सिंह, हीरालाल,ननकी यादव, दुकालू चौहान, जेठू राम, साधराम वीरेंद्र सिंह, दिलेश्वर यादव शिव सिंह, गंगा राम बेलार सिंह उपस्थित थे।

Latest News

गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व पर आरंग ब्लॉक में निकली विशाल सतनाम संदेश शोभायात्रा

गुरु ज्ञान प्रकाश पर्व पर आरंग ब्लॉक में निकली विशाल सतनाम संदेश शोभायात्रा गुरु धर्म का निर्वहन करने शामिल...

More Articles Like This