Tuesday, December 16, 2025

शहीद दिवस के अवसर पर बैठक संपन्न

Must Read

शहीद दिवस के अवसर पर बैठक संपन्न

सक्ती। देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद “सरदार भगत सिंह ” राजगुरु एवं सुखदेव के शहीद दिवस पर कोटि कोटि नमन करते हुए आज दिनांक 23 मार्च 2024 को संघर्षशील बहुजन योद्धा पितांबर बंजारे के नेतृव में यह बैठक सम्पन्न हुआ और इस दौरान ग्राम पंचायत धमनी के ऊर्जावान क्रांतिकारी साथी विजय निराला भाई जी को देश की सेवा करने का अवसर मिला है विजय निराला को CRPF जवान बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए स्वागत सम्मान किया गया जैसे की आप सभी को पता है की हमारे मसीहा महामानव विश्व रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती के संबंध में चर्चा करते हुए और फुले,साहू अंबेडकर जी वा मान्यवर कांशीराम जी का मिशन को आगे बढ़ाने के लिए विशेष चिंतन मनन करते हुए सामाजिक परिवर्तन के लिए हमें संगठित होकर ऐसे ही मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। आओ मिलकर संकल्प लेकर इस कारवां को आगे बढ़ाते हैं। इस बैठक को सफल बनाने के लिए उर्जावान क्रांतिकारी साथी ग्राम घिवारा, मल्दा, कैथा, किकिरदा,करही, देवरीमठ,झरफ,नगारीडीह,चिस्दा, परसादा, नरियारा, मिरोनी, धमनी अमलीडीह लालमठी,भनेतरा, पिसौद देवरघटा,बरदुली,जोगीदिपा,बैहागुडरू, हरेठीकला बासिन हसौद परिक्षेत्र के समस्त आसपास के गांव के साथी पहुंचे हुए थे निश्चित बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेते हुए आज का बैठक समापन किया गया।

वही अंत में पीतांबर बंजारे ने कहा आप सभी ऊर्जावान क्रांतिकारी साथियों ने समय निकाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए इसके लिए बहुत बहुत दिल की गहराई से धन्यवाद आभार प्रकट करते है मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी ने जितने संख्या में बैठक पहुंचे हुए थे निश्चित ही मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी तैयार रहेंगे।

जय भीम जय सतनाम जय मंडल जय संविधान जय भारत।

Latest News

रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर हुआ चर्चा

रायगढ़ जिला में किया गया धर्म सेना गठित , खरसिया ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आगामी कार्यक्रम को लेकर...

More Articles Like This