जांजगीर लोकसभा से श्रीमती कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा युवा मोर्चा के नेता जय प्रकाश ने दी बधाई
खरसिया जांजगीर लोकसभा से भाजपा ने श्रीमती कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी घोषित किया है वही श्रीमती कमलेश जांगड़े को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर खरसिया युवा मोर्चा के नेता जयप्रकाश डनसेना ने श्रीमती कमलेश जांगड़े की ग्रृह ग्राम मसानिया कला शक्ति पहुंच कर उनके निवास स्थान पर प्रत्याशी बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी |